फोटो
11 बोरो में बंद लावारिस मिले 140 कछवे पुलिस ने किए बरामद

यूपी के बुलंदशहर में कछवों की तस्करी का अंदेशा।
छतारी और खुर्जा देहात क्षेत्र में पुलिस ने बीती रात को 11 बोरो में 140 कछवे लावारिस अवस्था में पड़े किए बरामद।
कछवों की तस्करी का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है।
वहीं, पुलिस ने सभी कछवों को कब्जे में लेने के बाद गंगा में छुड़वा दिया है।
कछवों की खेंप मिलने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पुलिस चेकिंग से बचने के लिए तस्कर कछवों को छोड़ भागे होंगे।
हालांकि पुलिस इस मामले की जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की बात कह रही है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में कछवों की खेंप आयी कहा से।
पुलिस ने फारेस्ट विभाग के अफसरों को भी सूचना दे दी है। कछवों की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है।
..हरेंद्र कुमार, एसपी देहात
.गौतम सिंह (वन अधिकारी बुलंदशहर)