20000 रुपये के लिये मेरठ हुआ शर्मसार, गोली मारकर कर दी युवक की ह्त्या

रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ में एक युवक की देर शाम शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद युवक के परिजन उसे मोटरसाइकिल पर लेकर घूमते रहे। लेकिन जब तक डॉक्टर के पहुंचे युवक दम तोड़ चुका था ।घटना मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के मोहल्ला धर्मपुरी की है। जहां रुपयों के लेन-देन के विवाद में शावेज़ नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई ।सरे शाम हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। इलाके में युवक की हत्या से हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में युवक के परिजन उसे मोटरसाइकिल पर लेकर डॉक्टर के पहुंचे। लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही हत्या के मामले में तफ्तीश करते हुए पता लगा कि मात्र ₹20000 को लेकर दो पक्षों में विवाद था। इसी विवाद के चलते शावेज की गोली मारकर हत्या कर दी गई ।पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।जिसके बाद अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।