किठौर थाना क्षेत्र के फतेहपुर नारायण गांव के जंगल में तेंदुआ देखें जाने से दहशत

रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ: किठौर थाना क्षेत्र के फतेहपुर नारायण गांव के जंगल में तेंदुआ देखें जाने से दहशत बरकरार है। रविवार शाम 5:00 बजे एक सरसों के खेत में तेंदुआ देखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने उसकी वीडियो बनाकर वायरल की है।ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना किठौर पुलिस को दी गई।सूचना पर किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे और जंगल में कांबिंग की। इस दौरान उन्होंने गांव व क्षेत्र के लोगो से अपील की है कि ग्रामीण अकेले जंगल मे ना जाएं अगर जंगल मे जाना जरूरी है तो समूह में जाएं और अपने आसपास आग जरूर जलाएं। पुलिस की काम्बिंग के साथ ही वन विभाग टीम के आकाश व संजीव कुमार व अन्य तेंदुआ देखे जाने की जगह पर पहरेदारी कर रहे है।
आपको बता दें कि किठौर थाना क्षेत्र के फतेहपुर नारायण गांव में तेंदुआ देखे जाने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। कल शनिवार को ग्रामीणों के तेंदुआ देखने के पश्चात वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच जांच पड़ताल की थी तथा उसके पंजों के निशान को लेकर इस बात की प्रबल संभावना जाहिर की थी कि यह निशान तेंदुए के हो सकते हैं वहीं गांव के नजदीक बार-बार तेंदुआ देखे जाने से किसानों ने खेतों पर जाना बंद कर दिया है।