25 करोड़ की लागत से बना ऐली परसौली का कटा तटबाँध, कई गांव जलमग्न

रिपोर्ट:-रियाज़ खान
यूपी के गोण्डा जिले में सरकार के तमाम दावों के बावजूद आज तरबगंज के बिसुनपुरा गांव के पास भिखारीपुर सकरौर बांध कट गया है। बांध का करीब 50 मीटर हिस्सा नदी में समा गया है और घाघरा का पानी गांव मे घुसकर तबाही मचा रहा है। बांध कटने से लोगों के घरों मे पानी घुस गया है और ग्रामीण गांव छोड़कर पलायन मे जुट गए हैं। बांध कटने से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है। जिले के प्रशासनिक अफसर मौके के पहुच गये हैं लेकिन अफसरों की यह लापरवाही तरबगंज के सैकड़ों गांवों में भारी पड़ी है। अब बांध कटने के बाद नदी के निकट के दर्जनों गावो में रहने वाले ग्रामीणों को पलायन करना पड़ रहा है वही मौके बांध कटने के बाद जिलाधिकारी डॉ0 नितिन बंसल समेत अधिकारी राहत बचाव कार्य मे जुटे है।
जिले के तरबगंज क्षेत्र में घाघरा नदी पर बने भिखारीपुर सकरौर बांध में 4 दिन पहले ही दरार आ गई थी और बांध का कुछ हिस्सा नदी में समा गया था। बांध के कटने की आशंका पहले ही जताई जा रही थी और जिसके बाद डीएम डा नितिन बंसल ने का संज्ञान लेते हुए रात मे ही मौके का निरीक्षण किया था और बाढ खंड के अफसरों को फटकार लगाते हुए बांध को बचाने के सख्त निर्देश दिए थे लेकिन अफसरों की लापरवाही आज भारी पड़ गई और घाघरा की उफनाती लहरों के सामने भिखारीपुर सकरौर बांध ताश के पत्तों की तरह भरभराकर नदी मे समा गया। बांध का करीब 50 मीटर हिस्सा कट गया है और अब घाघरा की धारा गांव की तरफ मुड़ गई है। बिसुनपुरा गांव पूरी तरह से पानी मे डूब गया है और यहां के ग्रामीण पलायन मे जुट गए हैं। बांध कटने से यहां के सैकड़ों गांव मे दहशत का माहौल है।वही जब इस बारे में मौके पर पहुचे जिलाधिकारी डॉ0 नितिन बंसल से बात की गई तो उनोहने बताया कि तरबगंज में बिसुनपुरा गांव के पास भिखारीपुर सकरौर बांध 40 से 45 मीटर कट गया है मौके पर टीमें लगाई गई राहत बचाव का कार्य चल रहा है।