प्रदेश
35 रुपये के विवाद में दबंगों ने गर्भवती महिला समेत पूरे परिवार को पीटा, छह लोग घायल

रिपोर्ट:-मुकेश कुमार उपाध्याय
अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ क्षेत्रान्तर्गत शहवाजपुर में एक दबंग दुकानदार सोनू के तरुण पर ₹35 रुपये उधार निकल रहे थे।जो देने में देरी हो गई। इसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया।आरोप है कि तरुण को बचाने पहुंचे उसके परिजनों को भी दबंग दुकानदार सोनू व उसके साथियों ने डंडों से मारा पीटा।
इस घटना में तरुण, उसकी 8 माह की गर्भवती पत्नी सोमवती, भाई संजय, बुजुर्ग माँ यमुना देवी, बुजुर्ग पिता सत्यप्रकाश व साथी लालाराम को घायल कर दिया।मारपीट की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई।तब जाकर घायलों को उपचार हेतु मलखान सिंह जिला अस्पताल लाया गया।पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।