अगर ये कांड कांग्रेस सरकार के दौरान हुआ होता तो तोते की तरह बोलती बीजेपी की मंत्री, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने मेरठ में इसलिये बोली ये बात

रिपोर्ट:-राशिद खान
हापुड़ में 6 साल की बच्ची से हैवानियत के मामले पर कांग्रेस आक्रामक हो गई है। मेरठ में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने हैवानियत के मामले पर भाजपा को आड़े हाथ लिया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अगर यह काम कांग्रेस सरकार में हुआ होता तो भाजपा महिला केंद्रीय मंत्री तोते की तरह बोलती नजर आती ।उत्तर प्रदेश में भाजपा का ही शासन है इसलिए वे शांत हैं।
इमरान मसूद में भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तरफ इशारा किया है उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवार की पूरी मदद करेगी और अगर न्याय नहीं मिला तो आंदोलन भी करेगी इसके अलावा मेरठ में मीडिया से बातचीत करते हुए इमरान मसूद कोरोना काल में भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय में जो खाना बांटा गया है उसमें भी घोटाला हुआ है।
सरकार जाने के बाद इन घोटालों की परतें खुलेगी। इसके अलावा उन्होंने आजम खान के करीबी की गिरफ्तारी के मुद्दे पर भी सवाल खड़े किए ।उन्होंने कहा कि आजम खान और उनके करीबियों पर गिरफ्तारी पर उनकी ही पार्टी चुप है ।वही इमरान मसूद आज डॉक्टर कफील की गिरफ्तारी के मामले को लेकर मीडिया के सामने आए उन्होंने कहा कि डॉ कफील का मुद्दा न्यायालय में है इसीलिए रक्तदान और सामाजिक जन जागरण अभियान चलाकर वे अपनी बात सरकार के कानों तक पहुंचाएंगे।