अलीगढ़ अब दोषी बख्शे नहीं जाएंगे निर्दोष जेल नहीं जाएंगे- क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान

-अब दोषी बख्से नहीं जाएंगे निर्दोष जेल नहीं जाएंगे–क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान
– अलीगढ़ में क्षेत्राधिकारियों के तबादले को लेकर चलाई गई तबादला एक्सप्रेस पर विराम लग चुका है, काफी लंबे समय से क्षेत्राधिकारी इगलास का चार्ज संभाल रहे सीओ परशुराम की विदाई पहले ही हो चुकी थी,अब क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान के द्वारा इगलास क्षेत्राधिकारी का चार्ज सभांल लिया गया है,
-आज अलीगढ़ के इगलास क्षेत्राधिकारी की कुर्सी पर मोहसिन खान आसीन हो गए है,क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान के द्वारा इगलास का चार्ज लेते ही पुलिस दस्ते के साथ नगर का भ्रमण किया गया,वहीं क्षेत्राधिकारी के द्वारा आम जनता को कानून का अहसास दिलाते हुए जनता और पुलिस के बीच मित्र पुलिस की तश्वीर स्थापित करने का अस्वासन दिया है,सीओ मोहसिन खान के द्वारा चोर लुटेरों अपराधियों के लिए साफ शब्दों में चेतावनी दी है, या तो वह अपराध की दुनिया का काम छोड़ दे या फिर उनका क्षेत्र छोड़ दें,क्षेत्राधिकारी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया उनकी प्राथमिकता आम जनता को न्याय दिलाने की रहेगी साथ ही निर्दोष को किसी कीमत पर जेल नहीं जाने दिया जायेगा, उनके द्वारा बताया गया उनकी पूरी कोशिश रहेगी आम जनता को न्याय शत प्रतिशत उनके कार्यालय से मिल सके न्याय की आस में आम जनता को कहीं दूर नहीं भटकना पड़े इसके लिए उनका पूरा प्रयास रहेगा,अवैध व काले साम्राज्य स्थापित करने वालो के लिए क्षेत्राधिकारी की खुली चुनौती,नवागत
क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान के द्वारा उनके क्षेत्र में काले साम्राज्य को स्थापित करने वाले लोगों को खास चुनौती दी गई है उनके द्वारा साफ शब्दों में कहां गया है,अगर उनके क्षेत्र में किसी तरह का गांजा,शराब या फिर अन्य तरह के काले साम्राज्य को स्थापित किया गया तो उसको जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया जाएगा,कानून के साथ खिलवाड़ करने वालौं के लिए क्षेत्राधिकरी इगलास की बड़ी चुनौती दी गई यह,वहीं क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान के द्वारा चार्ज लेते ही सबसे पहले कोतवाली इगलास का भृमण किया गया,उसके बाद लाव लश्कर के साथ पूरे कस्बे का भृमण किया गया,कस्बे में संदिग्ध घूमने वाले युवकों पर निगरानी रखने की बात कही गई,वहीं इस मौके पर कोतवाल इगलास प्रदीप कुमार,कस्वा इंचार्ज सुबोध कुमार,व एसआई प्रदीप कुमार,सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
-सीओ मोहसिन खान