अलीगढ़ बैंड वाले से मजदूरों को पैसा मांगना पड़ा भारी गाली गलौज का विरोध करने पर दौड़ा दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा वीडियो हुआ वायरल

रिपोर्ट:-मुकेश कुमार उपाध्याय
अलीगढ़ के थाना छर्रा इलाके के कस्बा में एक बैंड संचालक से मजदूरों को मजदूरी के पैसे मांगना इतना भारी पड़ गया कि उनकी लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर डाली।मामले की जानकारी देते हुए चोटिल हुए सुभाष ने बताया कि वह संजय नगर कटरा मोहल्ला छर्रा का निवासी है।वह अपने साथी मजदूरों के साथ लक्ष्मी बैंड के यहां कर्मचारी है।जो कि संचालक से शादी समारोह के दौरान कराए गए काम के बदले मजदूरी के रुपए मांगने पहुंचा हुआ था।
जहां कर्मचारियों के साथ अभद्रता से पेश आते हुए गाली गलौच कर दी गई।विरोध करने पर लाठी-डंडो और लोहे की रॉड से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।सुभाष के मुताबिक इस घटना में 2 लोगों के गंभीर चोटें आई हैं।जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।आपको बता दें कि इस घटना की वीडियो स्थानीय लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।इधर पीड़ित मजदूरों ने बैंड संचालक समेत अन्य लोगों के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई है।