अलीगढ़ बाइक सवार दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने रौंदा हादसे में दोनों की हुई मौत

-बाइक सवार दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, हादसे में दोनों की हुई मौके पर मौत।
-अलीगढ़ के थाना गंगीरी इलाके के गांव रतरोई मोड़ पर बाइक सवार छर्रा के गाँव नगला गुलरिया निवासी करीब 30 से 32 वर्षीय दो दोस्त सतीश और गंगाशरण को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया।
हादसे में दोनों ही गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में छर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँची। जहां डॉक्टरों दोनों दोस्तों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों दोस्तों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। तो वहीं पुलिस वाहन की तलाश में जुटी हुई है। सीएचसी पर तैनात डॉक्टर के मुताबिक टक्कर मारने वाला वाहन बड़ा है।
परिजन
–सुधीर कुमार (फार्मासिस्ट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा, अलीगढ़)