अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे चीफ गेस्ट

रिपोर्ट:-मुकेश कुमार उपाध्याय
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होने जा रहे हैं। एएमयू के पी आर ओ उमर पीरजादा ने जानकारी देते हुए बताया 17 दिसंबर 1920 को ओरिएंटल कॉलेज से एएमयू की स्थापना हुई थी। जिसका 100 साला पूरा होने पर 17 दिसंबर को कार्यक्रम रखा गया है।
लेकिन मौजूदा हालात में कोविड-19 गाइडलाइन के तहत अधिकतर कार्यक्रम वर्चुअल ऑनलाइन किए जा रहे हैं। जिसके तहत इस कार्यक्रम में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीआरओ ने बताया इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल रहेंगे। यह कार्यक्रम 22 दिसंबर को होना तय हुआ है। जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इस कार्यक्रम की सुनकर लोग यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि बीजेपी ने एएमयू के अंदर शुरुआत कर दी है।