अलीगढ़ यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण हादसा आधा दर्जन वाहन आपस में भिड़े दर्जनों सवारियां चोटिल तीन वाहन जलकर हुए स्वाहा

रिपोर्ट:-मुकेश कुमार उपाध्याय
तेज कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेस वे पर आधादर्जन वाहन आपस मे भिड़ गए वहीं सवारियों की चीख पुकार से हड़कम्प मच गया,तीन वाहन आग की चपेट में आकर स्वाहा हो गए,साथ ही आधादर्जन से ज्यादा लोग चोटिल हो गए तीन लोगों के गंभीर चोटें आई है,गनीमत रही भयंकर हादसे में कोई जनहानि नही हुई है,।
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेस वे का है जहां आधादर्जन वाहन आपस मे भिड़ने से बड़ा हादसा हो गया,तेज रफ्तार से चल रहे वाहन कोहरे के कारण आपस मे टकरा गए तेज रफ्तार की वजह से तीन वाहनों में आग लग गई,एक्सप्रेस वे पर सुबह सुबह चीख पुकार की आवाजें आने लगी राहगीरों की मदद से सवारियों को वाहनों से बाहर निकाला गया मौके पर पुलिस बुलाकर घायलों को कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है,पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया सुबह सुबह हादसा हुआ है,तीन वाहनों में आग भी लग गई,तीन लोगों के ज्यादा चोटें आई है,जिनको भर्ती करवादिया गया है,पुलिस जांच में जुटे हुए हैं,