अमरीका और जापान को चीन की कड़ी चेतावनी

बीजिंग ने चीन विरोधी अमरीका और जापान के बयान को अपने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप क़रार देते हुए कड़ी चेतावनी जारी की है।
स्पूतनिक न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, इंडोपेसिफ़िक क्षेत्र की ताज़ा परिस्थितियों को लेकर हाल ही में वाशिंगटन और टोक्यो के बीच विचार विमर्श के बाद एक बयान जारी किया गया था, जिसे चीन ने ख़ारिज कर दिया है।
अमरीका और जापान के विदेश मंत्रालयों ने संयुक्त बयान में दावा किया था कि इंडोपेसिफ़िक इलाक़े में चीन की गतिविधियां, अस्थिरता उत्पन्न करने वाली हैं।
दोनों देशों के संयुक्त बयान में क्षेत्र में चीन की सैन्य गतिविधियों की कड़ी आलोचना की गई थी। जिस पर चीन ने कड़ा रुख़ अपनाया है और इसे अपने आंतरिक मामलों में दख़ल क़रार देते हुए चेतावनी जारी की है।
शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्रालय ने अमरीका और जापान के साथ ऑस्ट्रेलिया को भी लपेटा और कि यह तीनों देश चीन की साख को ख़राब करने के लिए झूठा प्रचार कर रहे हैं।
चीन के विदेश मंत्रालय ने इन तीनों देशों पर क्षेत्रीय देशों को डराने और धमकाने का आरोप लगाते हए कहा है कि औपचारिक रूप से तीनों देशों के सामने कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई जाएगी। msm