अन्तर्राष्ट्रीय
अमरीका, बाइडन सरकार में भी कट्टरपंथियों के हौसले बुलंद, इस्लामी सेन्टर को बनाया निशाना, लोगों के साथ हुई मारपीट

अज्ञात लोगों ने अमरीकी राज्य एरीज़ोना के शहर टक्सन में इस्लामी सेन्टर पर हमला करके एक व्यक्ति के साथ मार पीट की है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार टक्सन सिटी के पुलिस अधिकारी फ़्रैंक मागोस ने इस्लामी सेन्टर पर हमले की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस्लामी सेन्टर में जाने वालों के साथ इस संदिग्ध गुट की झड़पें हुईं और उसमें एक व्यक्ति घायल हुआ।
टक्सन में इस्लामी सेन्टर मीडिया में इस हमले की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए एक बयान में कहा कि कि इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम और इस्लामी सेन्टर और संपत्ति की रक्षा के लिए कड़ी कार्यवाही की जाए।
अमरीका की इस्लामी-अमरीकी संबंध परिषद ने इस घटना की निंदा करते हुए इस्लामी सेन्टर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। (AK)