अमरीका ने भी माना ईरान के साथ परमाणु वार्ता सही दिशा की ओर बढ़ रही है

अमरीकी विदेशमंत्रालय ने विएना वार्ता के आठवें चरण की ओर संकेत करते हुए स्वीकार की है कि वार्ता अच्छी दिशा की ओर बढ़ रही है।
अमरीकी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता एडवर्ड निडप्राइस ने प्रेस कांफ़्रेंस में ईरान पर दबाव डालने वाले हथकंडे प्रयोग करते हुए कहा कि ईरान वार्ता में विलंब का हथकंडा प्रयोग कर रहा है और साथ ही अपने परमाणु कार्यक्रम को तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है।
अमरीकी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने इस्राईल के परमाणु हथियारों की ओर संकेत किए बिना ही अतीत की तरह एक बार फिर ईरान के विरुद्ध निराधार आरोप लगाते हुए इस बार स्वीकार किया कि विएना वार्ता के आठवें दौर में कुछ प्रगति हुई है।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने इसके साथ यह भी कहा कि यह कहना जल्दबाज़ी होगा कि यह प्रगति किस हद तक है और इसके क्या परिणाम सामने आ सकते हैं।
ज्ञात रहे कि प्रतिबंधों की समाप्ति के बारे में वार्ता का आठवां दौर ईरान के सीनियर वार्ताकार अली बाक़िरी कनी और यूरोपीय संघ के विदेश नीति के उपप्रमुख एनरीका मोरा की अध्यक्षता में सोमवार को शुरु हुए। (AK)