प्रदेश
बदायूँ में बीजेपी नेता की दरोगा को धमकी बोला 3 दिन में करा दूंगा तबादला

रिपोर्ट:-नियाज़ी खान
बदायूँ।भाजपा नेता ने दरोगा को दी धमकी बोले-तीन दिन में करा दूंगा तबादला।वाहन चेकिंग के दौरान बदायूँ के उघैती थाना पुलिस और भाजपा मंडलाध्यक्ष भिड़ गए।दारोगा ने मंडलाध्यक्ष का चालान किया तो बौखलाए मंडलाध्यक्ष ने तीन दिन में दारोगा का तबादला करने का खुलेआम अल्टीमेटम दे डाला।
चालान से नाराज मंडल अध्यक्ष पुलिस से भिड़ गए पुलिस पर लाइसेंस हेलमेट छीनने का आरोप लगा दिया। तीन दिन में थाने से ट्रांसफर कराने की चेतावनी भी दे डाली।