प्रदेश
बदायूँ में लव सेक्स और प्रेग्नेंसी के बाद प्रेमी ने 5 माह की गर्भवती प्रेमिका को खिलाई गर्भनिरोधक गोलियां प्रेमिका की बीच रस्ते में मौत

रिपोर्ट:-नियाज़ी खान
बदायूँ में कादरचौक रोड पर सड़क किनारे बरामद हुआ युवती की शव के युवती पांच महीने से गर्भवती थी।गर्भपात कराने के लिए प्रेमी ने उसे गर्भ निरोधक गोलियां खिला दीं जो अत्यधिक रक्तस्राव की वजह बन गई।प्रेमिका को लेकर क्लीनिक पर भी पहुंचा, लेकिन हालत बिगड़ती देख गांव की ओर चल पड़ा।
रास्ते में मौत हो जाने पर प्रेमिका का शव छोड़कर भाग गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम को भेजा।प्रेमी के खिलाफ मृतका के भाई ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई उझानी कोतवाली क्षेत्र के कादरचौक रोड का पूरा मामला।