बदायूं में मकान ढहने से 2 बच्चों की दर्दनाक मौत, 2 घायल

रिपोर्ट:-नियाज़ी खान
बदायूँ जिले में पक्का मकान ढहने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत जबकि एक महिला व किशोरी समेत गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां किशोरी की एक हालत को नाजुक देखते हुए बरेली रेफर कर दिया गया है।मामला रियोनईया गांव का है। यहां के रहने वाले रजनीश की मां गायत्री व उनके तीन बच्चे रुद्रांश ,श्रेया व सुरभि घर के बाहर सो रहे थे।
इसी दौरान रात में अचानक पक्का मकान ढह गया। जिसमें रजनीश के 2 बच्चों रुद्रांश व श्रेया की दर्दनाक मौत हो गई । जबकि उनकी एक बेटी सुरभि और मां गायत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां जिसमे बेटी सुरभि की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से बरेली रेफर कर दिया गया। दो बच्चों की मौत से रजनीश के परिवार में कोहराम मचा हुआ है फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।