
रिपोर्ट:-संजय कुमार तिवारी
बलिया में धड़ल्ले से बेचीं जा रही हैं अवैध कच्ची शराब।अवैध कच्ची शराब बेचने से जिला प्रशासन बेख़बर।प्रतिदिन सैकड़ो लोग पीते हैं अवैध कच्ची शराब।
सिचाई विभाग के डॉक बंगला के पीछे चलती हैं अवैध कच्ची शराब की दुकान।सुखपुरा थाना क्षेत्र के पचखोरा नहर के समीप सिंचाई विभाग के डॉक बंगला के पीछे का मामला।