फोटो
बलिया जिला कारागार से एक बंदी हुआ फरार घटना की जानकारी पर इंचार्ज डीआईजी जेल मौके पर पहुंचे

बलिया से बड़ी ख़बर —
बलिया जिला कारागार से एक बन्दी हुआ फरार।
बन्द कैदी रोशनदान को काटकर एकल मेनवाल से रस्सी के सहारे हुआ फरार।
कई धाराओं मे निरूद्व बन्दी जुन 2018 से कारागार मे था बन्द।
घटना की जानकारी पर इंचार्ज डीआईजी जेल मौके पर पहुंचे।
इंचार्ज डीआईजी ने बताया कि चोरी का आरोपी था बन्दी आज सुबह हुआ है फरार।
मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है ।
डा०धनीराम ( सीनीयर जेल सुपरिटेंडेंट इंचार्ज डीआईजी गोरखपुर)