बलिया लुटेरों ने पुलिस टीम पर किया फायर पुलिस ने अपने को बचाते हुए तीनों लुटेरों को मौके से किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:-संजय कुमार तिवारी
यूपी में लुटेरों के हौशले इतने बुलंद हो गए हैं कि पुलिस को निशाना बनाने से अब चुक नही रहे हैं।जिसका नज़ारा बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के सिधागर घाट गांव के समीप देखने को मिला।जहाँ एक जनवरी को रसड़ा पुलिस को गस्त के दौरान सिधागर घाट के समीप कुछ लोग संदिग्ध दिखे।
और किसी घटना को चोरी या लूट की घटना को अंजाम देने के फ़िराक में मौजूद थे।पुलिस को भनक लगी तो लुटेरों की घेराबंदी की गई और इसको आत्मसमर्पण के लिए कहा गया ।तो लुटेरों ने पुलिस टीम पर फ़ायर कर दिया गया जिसमें पुलिस ने अपने को बचते बचाते और तीनों लुटेरों को मौके से गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान इनके पास से हथियारों के अलावा कुछ गहने व् पीले और सफ़ेद रंग के हैं।कुछ सामान भी मिला है मौके से एक मोटर साइकिल भी बरामद किया गया हैं।
बाइट- संजय कुमार एडिशनल एसपी बलिया।