प्रदेश
बलिया मतदाता सूची संशोधन के दौरान जमकर हुई मारपीट

रिपोर्ट:-बलिया ब्यूरो
बलिया मतदाता सूची संशोधन के दौरान जमकर हुई मारपीट।मारपीट के दौरान लाठी डंडा और भाले का किया गया प्रदर्शन।मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग हुए घायल।
सभी घायलों का ईलाज के लिये जिला अस्पलात के लिए भेजा।मतदाता सूची संशोधन करने गई थी बीएलओ की टीम।
मतदाता सूची में धांधली का आरोप बीएलओ पूजा उपाध्याय व् अमित पासवान ग्रामीणों मढ़ा।पकड़ी थाना क्षेत्र के मेउली कनासपुर गांव का मामला।