प्रदेश
बलिया निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन 206 मरीजों की आंख की जांच की 31 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए किया गया चयनीत

ब्यूरो रिपोर्ट बलिया
बलिया मुरली छपरा छपरा आज प्रातः 9 बजे से रणधीर सिंह के अथक प्रयास अखण्ड ज्योति आई हास्पिटल बलिया के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।
जिसमे 206 मरीजो की आँख कि जांच की गई तथा 31 लोगो का मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।इस कैम्प में उपस्थित डॉ रमेश गुप्ता,डॉ खालिद कमल,अवनीश ओझा,चंदन यादव व क्षेत्र के नंदजी सिंह,काशीनाथ पाण्डेय,बबलू मिश्रा,सम्राट सिंह,एंव समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।