प्रदेश
बलिया सात कव्वों की संदिग्ध हालत में हुई मौत बर्डफ्लू की आशंका जिला प्रशासन ने जांच टीम को मौके पर भेजा

रिपोर्ट:-संजय कुमार तिवारी
बलिया में सात कौओं की संदिग्ध हालत में हुई मौत।बर्डफ्लू की आशंका से जनपद के सहतवार थाना क्षेत्र के रजौली वीनहा मार्ग पर 7 मरे हुए कौवे मिलने की सूचना पर जिला प्रशासन ने जांच टीम को मौके पर भेजा ।
जहां टीम ने सभी मृत कौवों का मेडिकल सेम्पल लिया गया ।
डीएम बलिया ने बताया कि बर्डफ्लू के खतरे को देखते हुए सेम्पल को भोपाल लैब भेजा जाएगा।