बलिया योगी और मोदी का बना हुआ कृषि योजनाओं से जुड़ा हुआ सरकारी पोस्टर डाल दिया गया कूड़े के ढेर में

रिपोर्ट:-संजय कुमार तिवारी
यूपी में योगी सरकार अपनी योजनाओं को पंहुचाने में लगी है।वही अधिकारी योजनाओं को पलीता लगाने में लगे है दरअसल बलिया जनपद के दुबहड़ ब्लॉक पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जहाँ सूबे बड़े मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। वही कार्यक्रम स्थल के बगल में योगी और मोदी का बना हुआ कृषि योजनाओं से जुड़ा हुआ सरकारी पोस्टर कूड़े के ढेर में डाल दिया गया था।
कूड़े में सरकारी योजना से जुड़े पोस्टर के इस दुर्दशा पर ब्लॉक के बीडीओ से पूछा गया तो उन्हों ने बताया कि मुझे कोई जानकारी नही।हद तो तब हो गई जब कूड़े ढेर योगी मोदी के पोस्टर को हटाने में बीडिओ आना कानी करने लगें।
ऐसे में सवाल उठता हैं कि जहाँ एक तरफ देश के प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री अपनी तमाम योजनाओं के जरिये देश में स्वक्षता की अलख जगाने की बात करते हैं वही अधिकारी सरकारी कैम्पस में ही सरकारी पोस्टर को कूड़े का हिस्सा बना देते हैं।