बलरामपुर,भड़सहिया गांव में हुए विकास की खाई 17 सालों में नहीं पाट पाए अधिकारी व नेता, क्या यही है विकास

स्पेशल रिपोर्ट बलरामपुर
बलरामपुर जनपद के विकासखंड हर्रैया सतघरवा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामपंचायत बरदौलिया के मजरा भड़सहिया गांव में पुलिया क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी समस्या हो रही है।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 1वर्ष पहले बारिश हुई थी जिसमे ये पुलिया टूट गया था और अभी तक सही नही हुआ है।और कहा कि इस पुलिया टूटने की सूचना श्रावस्ती सांसद व विधायक तुलसीपुर को दी गयी है और उन लोगों का ध्यान इस पर नही जा रहा है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जब बारिश हो जाती तो उन लोगों गांव से बाहर आने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।वही ग्रामीण पुलिया को लेकर आक्रोश में हैं।ग्रामीण ईसजहाँ ने बताया कि उनके पति बारिश में डूब गए थे और काफी मशक्कत करने बाद उन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया था।इस दौरान जाकिर, मनीराम, दुःखहरन,ईशजहां आदि कई ग्रामीण ने अपनी समस्याओं को एमटीवी भारत की टीम को बता कर हुए विकास की पोल खोल कर रख दी हैं ?