बलरामपुर जिले में बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका निजी कंपनियों में मिल सकता है काम करने का मौका पढ़िए पूरी खबर

बलरामपुर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय बलरामपुर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विशुनपुर विश्राम पचपेड़वा, बलरामपुर एवं जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 29 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, जिसमें हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक एवं आई0टी0 उत्तीर्ण ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य है भाग ले सकते है।
बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में भाग लेने हेतु अपनी योग्यतानुसार sewayojan.up.nic.in पर आॅनलाइन पंजीयन कराकर कम्पनियों में आवेदन कर सकते है, जो अभ्यर्थी अपना पंजीयन नहीं करा सके है, वे अपना समस्त अंकपत्र की छायाप्रति, प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं 01 फोटो सहित जिला सेवायोजन कार्यालय, बलरामपुर में रोजगार मेले में सम्मलित हो सकते है, समस्त विवरण सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध है, इच्छुक अभ्यर्थी अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ दिनांक 29.12.2021 को आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। सेवायोजन हेतु अवसर प्राप्त कर लाभ उठायें। इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय कार्यालय/विभाग द्वारा नहीं होगा।