बारात में डीजे डांस को लेकर हुई कहासुनी को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या

रिपोर्ट:-महताब आलम
खबर गाजीपुर से हैं जहां गाजीपुर के थाना कासिमाबाद क्षेत्र के रसुलपुर गांव में बीती रात को बारात में डीजे डांस को लेकर युवको में कहासुनी हुई फिर दबंगों ने रोशन यादव को गोली मारकर मौके से फरार हो गए आपको बता दें कि गाजीपुर के रसूलपुर में शादी समारोह में सभी लोग उपस्थित थे इस दौरान डीजे डांस को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई जिसके बाद एक युवक को गोली मारकर मौके से फरार हो गए परिजनों ने घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हालांकि घराती और बराती पक्ष के लोगों ने अपराधियों की पहचान कर ली है इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी ली तथा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश जी ने बताया कि शव का पंचनामा कर लिया गया है और आगे कि कार्यवाही की जा रही हैं।