बारिश के लिये ईश्वर को मनाने बैठी अलीगढ़ के इस गांव में नाबालिग लड़कियां, 6 महीनों से नही हुई बारिश

रिपोर्ट:-मुकेश कुमार उपाध्याय
अलीगढ़।कहते है बच्चे तो भगवान का रूप होते है कब क्या करदें कोई अंदाजा नहीं लगा सकता,साथ ही बच्चों के मन को पूरी तरह से साफ सुथरा माना जाता है,कुछ लोग तो बच्चों को भगवान का रूप भी बताते है,लगातार घर मे रोज रोज बारिश ना होने की बातें सुनकर परिवार वालों के माथे पर बारिश की चिंता को देखकर अपने परिवार और गांव में खुशहाली के बादल गरजवाने और इंद्रदेव को खुश करने के लिए चार बच्चियां अपनी जान की परवाह किए भूखे पेट तप पर बैठ गई,आपको बतादें सुरु से ही तप जैसे कार्यक्रम पुराने जमाने से चलते चले आरहे है,साथ ही साइंस की दुनिया मे तप करने को लेकर आज भी पहले की तरह लोगों का विश्वास बना हुआ है। और उनको विश्वास भी है तप करने से इंददेव उनकी मनोकामना जरूर पूरी करेंगे।
पूरा मामला अलीगढ़ मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित गांव सिकुर्रा का है जहां गांव में लगातार 6 महीने से बारिश ना होने से कुछ परिवार परेशान होने लगे घर मे रोज रोज बारिश की बातें,को सुनकर उनके परिवार की चार बच्चियों ने तप पर बैठने का मन बनालिया,
चारों बच्चियां नाबालिग है साथ ही जब चारों बच्चियों से जब बात करनी चाही तो उनके द्वारा बताया गया उनके गांव में बारिश नहीं हो रही ईसलिये वह तप पर भगवान को मनाने के लिए बैठी हुई है,बच्चियों के अभिवाहकों के द्वारा बताया गया उनसे द्वारा अपनी बेटियों को तप पर ना बैठने की बात कही गई थी लेकिन वो नहीं मानी और जबरन तप पर बैठ गई,अब देखना ये होगा क्या अब बच्चों की मनोकामना पूरी होगी या नहीं।