बेहतर सुविधाओं के लिए जाना जाएगा लखनऊ डायग्नोस्टिक्स सेंटर विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा ने किया उद्घाटन

उतरौला(बलरामपुर) लखनऊ डायग्नोस्टिक्स सेण्टर का उद्घाटन विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा ने किया। सेंटर के उद्घाटन समरोह में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा ने लखनऊ डायग्नोस्टिक्स सेण्टर के प्रबंधक सलमान अहमद को इस शाखा के उद्घाटन पर बधाई दी और उनके इस प्रयास को सराहा। यह लैब सभी तरह के आधुनिकतम सुविधाओं से परिपूर्ण है। जिनमें मुख्यतः डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड एवं पूर्णतः स्वचालित पैथोलॉजी लैब है।
लखनऊ डायग्नोस्टिक सेण्टर के संचालक डॉ शफीक अहमद ने कहा कि इस सेंटर में सभी मशीनें अत्याधुनिक हैं, जिससे कम खर्चे में उच्च गुणवत्ता के साथ विश्वसनीय जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा सके, जिससे यह फायदा समाज के हरेक व्यक्ति तक एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सके। डायग्नोस्टिक सेण्टर के प्रबंधक सलमान अहमद ने कहा कि लोगों को उच्चतम गुणवत्ता वाली जांच रिपोर्ट उप्लब्ध करवाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हमारे यहाँ सभी प्रकार के जाँच उचित दरों के हिसाब से किया जाएगा। किसी भी प्रकार की असुविधा ग्राहकों कोण्ही होने दिया जाएगा। हमारे डायग्नोस्टिक सेण्टर में लगने वाली सभी मशीनें हाई टेक्नोलॉजी वाली अत्याधुनिक मशीनें है।