बेरोजगार ग्रेजुएट युवकों ने बनाया गैंग्स ऑफ ठग, फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाकर कई को लगाया लाखों का चूना

रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने एक पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गैंग्स ऑफ ठग का खुलासा किया है।बुधवार को एएसपी डॉक्टर ईश्वर ने बताया कि कुछ दिनों पहले ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर निवासी अमित पाठक ने कुछ अज्ञात लोगों पर अपने साथ करीब डेढ़ लाख की ठगी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में साइबर सेल और पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें एक सराय बहलीम का निवासी सरोष राय है और दूसरा शास्त्रीनगर निवासी दानिश। सरोष राय जहां बीएससी पास है वहीं, दानिश ने भी बीकॉम किया हुआ है। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी भोले-भाले लोगों को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों के जाल में फंसाकर उनकी आईडी हासिल कर लेते थे। फिर किसी भी बहाने से उनसे कुछ कागजात साइन करा लेते थे। इसके बाद इन कागजात के सहारे पीड़ित व्यक्ति के नाम पर क्रेडिट कार्ड ईश्यु कराते थे और उसके बैंक खाते को खाली कर देते थे। एएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से लगभग ढाई लाख की नकदी सहित एक लैपटॉप और दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं। आरोपी अब तक तीन व्यक्तियों को लाखों का चूना लगा चुके हैं। इसके सिवा उनका लैपटॉप फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।