प्रदेश
बेटे की हत्या के बाद 44 दिन बाद भी माँ को अंतिम सँस्कार के लिये नही मिले अवशेष, भूख हड़ताल पर बैठी मां

रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ।बेटे की लाश के लिए भूख हड़ताल पर बैठी माँ
बेटे रूपक की हत्या होने के बाद से ही उसके लाश का अंतिम संस्कार के लिए कंकरखेड़ा थाने और अधिकारियों के यहाँ दर दर ठोकरे खा रही बूढ़ी माँ रूपक के साथियों ने ही हत्या करके टुकड़े टुकड़े करके बोरवेल में दिया था फेक ।
हत्या के 44 दिन बीतने के बाद भी नही निकाले अवशेष पुलिस के ढुलमुल रवैये से आहत होकर घर के बाहर ही भूख हड़ताल पर मृतक रूपक की माँ जब तक नही मिलेगी बेटे की लाश तब तक रहेगी भूख हड़ताल पर।