भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के 97वीं जयंती मनिहारी विकास खंड पर एक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

-गाजीपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के 97वीं जयंती मनिहारी विकास खंड पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों की खुशहाली में ही देश की खुशहाली हैं।
आज का दिवस तो बहुत ही पावन है, क्योंकि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जहां जयंती है, वहीं प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा किसानों को सम्मान निधि मिली है। आज का दिन कई अवसरों का संगम बनकर आया है।
उन्होंने कहा की 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जब सरकार बनी तो उन्होंने संकल्प लिया कि 2022 तक हमें देश के अन्नदाता किसानों की आय को दोगुना करना है। हमें गर्व है कि उन्होंने किसान योजनाओं की सिर्फ घोषणा और शुभारंभ ही नहीं किया, बल्कि उन योजनाओं के लाभ को किसान बंधुओं के खेतों तक पहुंचाने का सतत प्रयास भी किया है। कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से जब 2017 में प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री के अभियान को गति और बल प्रदान हुआ। इस बदलाव को आज आप सभी महसूस भी कर रहे है।
-प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल