प्रदेश
बिजनौर पुलिस की मौजूदगी में चेन लूटने वालों की जनता ने की पिटाई

रिपोर्ट:-जुबेर खान
बिजनौर में बदमाशों के इतने हौसले बुलंद हो चले है कि बाईक पर सवार दो बदमाश युवती के कान के कुंडल व मोबाईल छीनने की कोशिश कर रहे थे कि इसी दौरान भीड़ ने दोनों लुटेरों को पकड़कर पुलिस के सामने जमकर पिटाई कर डाली।मौके पर पहुँची पुलिस दोनों बदमाशो को थाने ले आई।पुलिस के आला अधिकारी संगीन धाराओं में मामला दर्ज करने की जद्दोजहद में जुट गए है।
बिजनौर के कोतवाली शहर मे तीन मूर्ति के पास बाईक पर सवार दो लुटेरे युवती का पीछा कर रहे थे कि इसी दौरान मौका देखकर लुटेरे युवती के कान के कुंडल लूटने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कोशिश नाकाम होने के बाद दोनों लुटेरे मोबाईल लूटने की कोशिश करने लगे।
युवती की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और दोनों लुटेरों को पकड़कर जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।