प्रदेश
बिजनौर भागवत कथा के मौके पर कुछ लोगों ने शराब के नशे में मारपीट करते हुए मचाया तांडव

रिपोर्ट:-ज़ुबैर खान
बिजनौर के ग्राम बरूकी में भागवत कथा के मौके पर कुछ लोगों ने शराब के नशे में मारपीट करते हुए मचाया तांडव भगवत कथा में मौजूद महिलाओं को भी आरोपियों ने मारपीट करने से नहीं छोड़ा मौके पर मौजूद किसी सामान को भी तोड़ने और फेंकने से आरोपियों ने नहीं छोड़ा तो वही औरतें भी चीखते और चिल्लाते हुए नजर आई।
मौके पर देखा जा सकता है कि आरोपियों ने किस कदर तांडव मचाया है वही कई लोग घायल हुए तो एक गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।