बर्ड फ्लू की दस्तक से पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट पोल्ट्री फार्म में पल रहे मुर्गों के सैंपल भेजा गया टेस्टिंग लैब

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
देश में कई राज्यों में बर्ड फ्लू ने अपनी दस्तक दे दी है, जिसको चलते पशु चिकित्सक विभाग अलर्ट है, पशु चिकित्सक विभाग के अधिकारियों ने पॉटरी फार्म पल रहे मार्गो के सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें टेस्टिंग के लिए लेब भेजा गया है,टेस्टिंग रिपोर्ट का इंतज़ार है,मुरादाबाद में भी बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद पोल्ट्री फॉर्म के कारोबार पर असर देखने को मिला रहा है, साथ ही चिकन,अंडे और रेस्टोरेंट के कारोबार को काफी नुकसान हो रहा है।
देश में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद पोल्ट्री फार्म के कारोबार पर भी काफी असर पड़ा है जब हमने पोटरी फार्म संचालकों से बात की तो उनका कहना है पहले जो उनका एक तैयार पक्षी 90 से ₹100 के बीच में बिकता था आज उसका कोई भी खरीदार नहीं है, स्थिति बद से बदतर है कोई भी मुर्गियों को खरीदने को तैयार नहीं है अगर कोई खरीदार आ रहा है, वह तो 40 से ₹50 पीस में ले रहे हैं जिससे उनके द्वारा लगाई गई रकम तक वापसी नहीं आ रही है और बर्ड फ्लो के चलते मुरादाबाद पोटरी फार्म के व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है।
मुरादाबाद जनपद में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद अंडा कारोबारियों को भी भारी नुकसान हो रहा है जब उनसे बात की तो उनका कहना है कि जो पहले उनकी अंडे की क्रेट पहले बिकती थी,अब उसकी कीमत आदि से कम रह गई है जिसके चलते भारी नुकसान का सामना पढ़ करना पड़ रहा है, साथ ही बहुत सी जगह ऐसी हैं जहां पर लोग अभी भी चिकन का मीट खरीद रहे हैं और कुछ ऐसे व्यक्ति भी हैं जिनके यहां बर्ड फ्लू के आने के बाद लोगों ने चिकन ज्यादा खरीदना शुरू कर दिया है।
वहीं जब रेस्टोरेंट संचालकों से बात की तो उनका कहना था जब से बर्ड फ्लू ने दस्तक दी है तो कोई भी कस्टमर रेस्टोरेंट पर नहीं आ रहा है जिसके चलते रेस्टोरेंट व्यापार को काफी नुकसान हो रहा है, साथ ही जब आम जनता से बात की तो उनका कहना यह था जिस तरीके से बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है उसी के खतरे को देखते हुए मांस और अंडा खाने से बच रहे हैं क्योंकि बर्ड फ्लू से काफी सारी समस्याएं होती हैं जिसको खतरे को देखते हुए अब मीट अंडा मछली खाना बंद कर दिया है।
वही जब मुरादाबाद के डॉक्टर से बात की तो उनका कहना था जिस तरीके से बार्ड फ्लो ने उत्तर प्रदेश में भी दस्तक दे दी है उसको देखते हुए लोगों को मुर्गे के मांस से और अंडे से को नही खाना चाहिए क्योंकि बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए यह चीजें नहीं खानी चाहिए।
जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है जिसके बाद यूपी मैं पशु चिकित्सक विभाग अलर्ट पर है, मुरादाबाद जनपद के पशु चिकित्सक अधिकारी से बात की तो उनका कहना था मुरादाबाद जनपद में पांच टीमों को गठित कर दिया है, जो जनपद में आने वाले पक्षियों पर निगरानी कर रही हैं, साथ ही सभी टीम के अधिकरी को आदेश दिया है अगर किसी भी पक्षी की संदिग्ध मौत हो तो उसकी जानकारी तुरंत ही विभाग के आला अधिकारियों को दें, साथ ही बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए पूरे जनपद में से 20 पोटरी फार्म को चिन्हित करके वहां से पक्षियों के सैंपल मंगाए हैं उन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है और लैब की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही करी जाएगी।