प्रदेश
बीजेपी सांसद ने पुलिस को दिया अनोखा फरमान “बिना मास्क के आदमी मरता है तो मरने दें लेकिन चालान न काटें, पत्रकारों को बताया ब्लैकमेलर

रिपोर्ट:-सुरेश द्विवेदी
सुलतानपुर।जिला निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेनका गांधी ने कहा, ‘मास्क को लेकर 200 रुपये के चालान हो रहे हैं। यह पूरे देश में है। मुझे मालूम है उनका काम है नियम रखना। अगर मास्क नहीं है तो नहीं है। वो आदमी मरे हमारी बला से। लेकिन इनके ऊपर पैसों की वसूली ना हो।
इससे पहले सांसद मेनका गांधी ने कहा, ‘यह बीमारी कब तक रहेगी, मुझे नहीं मालूम। आप लोगों ने स्थिति को बहुत अच्छी तरह से संभाला है। इतना संभालने के बावजूद अगर बीमारी फैलेगी सो फैलेगी।’ उन्होंने कहा, ‘कोरोना पॉजिटिव को घर में सीमित करें, मुख्यमंत्री ने भी ऐसा ही कहा है। आज के बाद ऐसा ही होगा। सारी दुकानें बंद हैं, इस समय छोटे व्यापारी मर गए हैं। आप अपनी पुलिस को बोलिए और शहर की बैरिकेडिंग हटवा दीजिए।’