बॉलिवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, मामा ने कहा हत्या हुई उसकी

राजीव रंजन
(बिहार ब्यूरो)
बिहार: बॉलिवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। बिहार के पटना के निवासी सुशांत ने मुंबई स्थित बांद्रा में अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंच चुकी है। सुशांत सिंह ने ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के धारावाहिक से काम शुरू किया था। उनको पहचान मिली एकता कपूर के धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से। सुशांत सिंह ने फिल्म काय पो छे!’ केदारनाथस, एम एस धोनी, शुद्ध देसी रोमांस जैसी फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया है। उनके अभिनय की जमकर तारीफ भी हुई है। बताया जा रहा है कि डिप्ररेशन की वजह से उन्होंने जान देदी है। उनके कमरे में कुछ दवाईयां भी मिली है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले उनकी मैनेजर ने भी खुदकुशी कर ली थी। बताया जा रहा है कि मैनेजर की मौत से बेहद दुखी थे सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की खबर सुनकर हर कोई सन्न रह गया। इस खबर के बाद बिहार में सुशांत के घर पर हड़कंप मच गया। किसी को इस बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा कि सुशांत ने ऐसा कदम उठाया है। उनके घर पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं। सुशांत के पिता को विश्वास ही नहीं हो रहा कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है। किसी से कुछ बात नहीं कर रहे सुशांत के मामा आरसी सिंह ने कहा कि एक्टर ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या हुई है, उन्होंने सरकार से CBI जांच कराने की मांग की है। सुशांत के मामा ने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले सुशांत के मैनेजर ने आत्महत्या की थी, लेकिन उनकी भी हत्या हुई थी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक राष्ट्रवादी आदमी की हत्या हो गई। राजपूत महासभा मांग करती है कि इसकी न्यायिक जांच हो, सीबीआई से जांच हो। हाल ही में उनके मैनेजर ने आत्महत्या किया, जिसके बाद उन पर भारी दबाव था। सुशांत सिंह राजपूत के मामा ने आगे कहा कि वो ऐसे दिलेर व्यक्ति थे कि वो आत्महत्या नहीं कर सकते हैं, इसलिए इस मामले की जांच होनी चाहिए।