बुलंदशहर,आज सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के 110 वे स्थापना दिवस पर बुलंदशहर मुख्य शाखा में स्थापना दिवस मनाया गया बहुत धूमधाम से

बैंक स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक में सम्मानित ग्राहकों को आमंत्रित किया गया तथा शाखा प्रबंधक श्रीमती रेखा रानी जी ने बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखानवाला जी की प्रतिमा पर सहायक शाखा प्रबंधक विक्रम सिंह राघव जी के साथ माल्यार्पण किया।
तथा दीप प्रज्वलित करके संस्थापक महोदय को याद किया गया।
इस अवसर पर विक्रम सिंह राघव ने बताया की बैंक 21 दिसंबर 1911 को सर सोराबजी पोचखानवाला द्वारा स्थापित की गई जिसका मुख्यालय मुंबई में है तथा वर्तमान में कुल 4651 शाखाएं और 3642 एटीएम संपूर्ण भारत देश में है।
शाखा प्रबंधक श्रीमती रेखा रानी ने बताया की यह प्रथम स्वदेशी बैंक है जिसने सर्वप्रथम क्रेडिट कार्ड तथा होम सेविंग स्कीम शुरू की।
इस अवसर पर सामाजिक संगठन राम कृष्ण शिला देवी वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. मनमोहन सिंह जी ने उत्कृष्ट बैंकिंग सेवा के लिए सभी स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये..
कार्यक्रम में पूर्व प्रबंधक अजय कुमार वर्मा, सहायक प्रबंधक अजय कुमार जी , वरिष्ठ पत्रकार जावेद खान जी , डा आनंद रोहिल्ला,विजय सिंह जी , बृज लाल जी, विरेंदर सिंह, राजपाल वर्मा , सरिता तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।