फोटो
बुलंदशहर आपूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा का राशन का चावल बरामद किए गए 46 बोरे

बुलंदशहर
बुलंदशहर में आपूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा राशन का चावल।
टीम ने पिकअप गाड़ी से बरामद किए चावल का 46 बोरे।
राशन के बताए जा रहे हैं बरामद चावल के बोरे।
राशन के बोरो को बाजार में बेचने जा रहा था युवक।
टीम ने वाहन को जब्त कर आरोपी ड्राइवर को भी किया गिरफ्तार।
नरसेना थाने में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ दर्ज किया गया मामला।
बुलंदशहर के नरसेना ऊंचा गांव नहर रोड पर पकड़ा राशन का चावल।
.अलका सिंह सीओ स्याना
..सुभाष सिंह, एसडीएम स्याना