प्रदेश
बुलंदशहर बीड़ी व्यापारी से डकैती की घटना का खुलासा रेलवे फोर्स में आरक्षी निकला घटना में शामिल एक आरोपी
रिपोर्ट:-जावेद खान
बुलंदशहर बीड़ी व्यापारी से डकैती की घटना का खुलासा, रेलवे फोर्स में आरक्षी निकला घटना में शामिल एक आरोपी।

पुलिस ने लूटेरों से लूटा हुआ 18 लाख रुपया और घटना में प्रयुक्त चोरी की अपाचे बाइक भी की बरामद।

लूटेरों ने 26 दिसंबर को अरनिया थाना क्षेत्र में पुलिस बनकर बीड़ी व्यापारी से लूटे थे 18 लाख रुपये।

स्वाट टीम और अरनिया पुलिस की संयुक्त टीम ने एक महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ़्तार कर घटना का किया खुलासा।


