फोटो
बुलन्दशहर चोरी की एक मोटर साईकिल व नाजायज छुरी सहित पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रात्रि में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोला पुल के नीचे शराब के ठेके के पास से समय करीब रात्रि 22.30 बजे एक अभियुक्त दीपक शर्मा को चोरी की होंडा शाइन मोटर साईकिल एवं नाजायज छुरी सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त दीपक शर्मा द्वारा उपरोक्त मोटरसाइकिल को दिनांक 25.12.2020 को जनपद फरीदाबाद (हरियाणा) के थाना पल्ला क्षेत्र से चोरी करने घटना कारित की गयी थी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1- दीपक शर्मा पुत्र बलदेव शर्मा निवासी बी-135 अम्बेडकर नगर काॅलोनी छतरपुर थाना महरोली नई दिल्ली।
*बरामदगी-*
1- 01 नाजायज छुरी
2- एक बाइक होंडा शाइन DL-3SDW-0648