प्रदेश
बुलंदशहर डीएम रोड पर राज दरबार होटल के सामने गहरे नाले में गिरा सांड जनता बनी तमाशबीन

रिपोर्ट:-जावेद खान
बुलंदशहर डीएम रोड पर राजदरबार होटल के सामने गहरे नाले में गिरा सांड जनता बनी रही तमाशबीन।मामले की जानकारी मिलते ही राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमंत सिंह पहुंचे मौके पर।
मौके पर पहुंच कर हेमंत सिंह ने जेसीबी मंगाकर खुद उतरे नाले में, कड़ी मशक्कत के बाद सांड को निकाला नाले से।बचाई सांड की जान।