बुलंदशहर घर की छत टूटने से एक बच्चे की हुई मौके पर मौत दो अन्य बच्चे भी हुई है घायल

बुलंदशहर ब्रेकिंग
*घर की छत टूटने से एक बच्चे की हुई मोके पर मौत*
बुलंदशहर के डिवाई कोतबाली क्षेत्र के गांव दानपुर की घटना।
घर की छत गिरने से 12 साल के बच्चे की हुई मौत
जिसमे दो अन्य बच्चे भी हुए घायल मृतक का नाम मोहित कुमार बताया जा रहा है
आपको बता दे कि बताया जा रहा है कि ये हादसा मधुमक्खी के बच्चो पर हमले से हुआ है
मधुमक्खी से बचने के लिए बच्चों ने दूसरे घर की छत पर छलांग लगा दी
जिससे की वजन पड़ने से पटिया टूट गई और छत के टूटने से तीनों बच्चे नीचे दब गए
जिसमे 2 बच्चो को घायल अवस्था में निकाल लिया गया और एक बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी
मृतक के पिता राम गोपाल ने बताया कि उनका 12 साल का पुत्र छत पर मधुमक्खी हटा रहा था
अचानक मधुमक्खी ने बच्चो पर हमला बोल दिया ।
बच्चें की मौत के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
बुलंदशहर डिबाई क्षेत्र के दानपुर मोहल्ला महादेव की घटना
वाइट मृतक के पिता राम गोपाल सिंह।
*बुलंदशहर से जावेद खान की रिपोर्ट*