बुलंदशहर जहरीली शराब कांड में एक नया खुलासा एक फैक्ट्री से अवैध शराब व दो लाश बरामद

रिपोर्ट:-जावेद खान
लबुलंदशहर जहरीली शराब कांड में एक नया खुलासा हुआ है बुलंदशहर व ग्रेटर नोएडा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में ग्रेटर नोएडा के कासना में स्थित एक फैक्ट्री से अवैध शराब व दो लाश बरामद।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में अवैध शराब का कारोबार किया जाता था पुलिस के अनुसार इस फैक्ट्री को रेंट पर लिया हुआ था।
जिसका एग्रीमेंट 23 दिसंबर 2020 को चंद्रभान सुरेंद्र व रिंकू के बीच हुआ था बताया जाता है कि इस सेक्टर में दो मशीनें भी लगाई गई थी जो कॉस्मेटिक्स के कार्य के लिए रेंट पर ली गई थी लेकिन इस फैक्ट्री में अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा था।
पुलिस ने मौके से दो डेड बॉडी के अलावा 50 लीटर के 8 drum 200 लीटर के 2 ग्राम 36 petty अवैध शराब बरामद की है पुलिस इस मामले में तहकीकात में लगी है यह अवैध शराब जनपद मुजफ्फरनगर सप्लाई की जानी थी।
कि बीते कल बुलंदशहर पुलिस ने कालू उर्फ सुरेंद्र को नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया था जिसने होश आने पर इस फैक्ट्री के बारे में बताया।
फैक्टरी पर पुलिस द्वारा छापा मारने पर दो बॉडी भी मिली हैं जिनके नाम प्रदीप पुलिस ने बताया कि मृतक प्रदीप व सनतोष दोनों बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव जीतगढी के मामले में नामजद अभियुक्त बताई जा रहे हैं।