बुलंदशहर के नगर पालिका स्याना स्थित रैन बसेरे पर रात में लगा रहता है ताला रैन बसेरा के दावे कागजों में

रिपोर्ट:-जावेद खान के साथ मोहित भुटानी
उत्तर प्रदेश सरकार लगातार दावे कर रही है की ठंड में कोई भी बेसहारा मनुष्य बाहर ठंड में ना सोए योगी सरकार ने बेसहारा मनुष्यों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था पूर्ण ढंग से कर रखी है परंतु बुलंदशहर के नगरपालिका स्याना स्थित रेन बसेरे पर रात मे ताला लगा रहता है जिससे कि साफ जाहिर होता है उत्तर प्रदेश सरकार के रैन बसेरों के दावे कागजों में ही बनकर रह जाते हैं और यह दावे इन तस्वीरों में फेल नजर आ रहे हैं।
यह तस्वीरें बुलंदशहर की नगर पालिका स्याना के रैन बसेरा की है जहां रात में रैन बसेरे पर ताला लगा हुआ नजर आ रहा है और ना ही कोई यहां पर चौकीदार भी नजर नहीं आया है जिससे कि तस्वीरों से साफ जाहिर हो रहा है की स्याना नगर पालिका व तहसील प्रशासन किस कदर योगी सरकार के दावों को ठेंगा दिखा रहे हैं वही एडीएम प्रशासन रविंद्र कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहां है की अधिकारियों को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं और यदि कोई भी अधिकारी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।