बुलंदशहर खेत में मिला मिस इंडिया ब्रांड शराब का जखीरा मचा हड़कंप

रिपोर्ट:-जावेद खान के साथ मोहित भुटानी
बुलंदशहर खेतों में मिला मिस इंडिया ब्रांड का जखीरा यूपी के बुलंदशहर में जीतगढ़ी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि क्षेत्र के नया गांव में भी मिस इंडिया ब्रांड की शराब का जखीरा मिलने से हड़कम्प मच गया।सूचना मिलते ही एसडीएम व सीओ पहुंचे मौके पर।
पुलिस प्रशासन की टीम ने अवैध शराब को जब्त कर इलाके में लाउड स्पीकर से मुनादी कराना जांच शुरू कर दी है।
खुद एसडीएम हाथ में लाउड स्पीकर थामे लोगों से जहरीली शराब को नहीं पीने की अपील करते दिख रहे हैं।
सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में कल से अब तक जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
जीतगढ़ी का सदमा अभी लोगों का कम भी नहीं हुआ था कि क्षेत्र के नयागांव में खेतों में जहरीली शराब का जखीरा मिलने से हड़कम्प मच गया है।
खेतों में चार बोरो में मिले लगभग 700 शराब के पव्वे मिस इंडिया ब्रांड के बताए जा रहे हैं।
वहीं जैसे ही ग्रामीणों ने खेतों में भारी मात्रा में शराब पड़ी देखी तो पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम ने प्रिंस इंडिया ब्रांड की शराब को जब्त कर लिया है।
साथ ही मुनादी करवाकर लोगों से जहरीली शराब नहीं पीने की अपील की गई ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।