बुलंदशहर कृषि उत्पादन मंडी समिति. डिबाई में सौभाग्यशाली कृषक को मिला डीजल पंप

कृषि उत्पादन मंडी समिति, डिबाई में प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के शुभ अवसर पर कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विधायक डॉ अनीता लोधी ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया।
आयोजन की मुख्य अतिथि डिबाई विधायक डॉ अनीता लोधी ने लॉटरी के आधार पर इस छमाही के विजेता कृषक राहुल कुमार सिंह पुत्र श्री शेर सिंह निवासी ग्राम- विजय नगलिया को “डीजल इंजन पम्प सेट” भेंट किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक मंडी सचिव, डिबाई नरेंद्र कुमार शर्मा ने उपस्थित कृषकों को मंडी समिति द्वारा प्रदत्त कृषक उपयोगी सुविधाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर विधायक डॉ लोधी ने कहा कि कुछ राजनैतिक दल जो अपना अस्तित्व खो चुके हैं, वे कृषक भाइयों को बहका रहे हैं। मेरा अनुरोध है कि वे बहकावे में न आयें। उन्होंने कहा कि आज देश के नौ करोड़ कृषकों के खाते में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 18 करोड़ रुपये स्थानांतरित किये जा रहे हैं।