बुलंदशहर L2 हॉस्पिटल से सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भागे चार कोरोना पॉजिटिव मुजरिम विभाग में मचा हड़कंप

बुलन्दशहर ब्रेकिंग न्यूज़
L2 हॉस्पिटल से सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भागे 4 उपचाराधीन कोरोना पॉजिटिव मुलजिम।
सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में मचा हड़कंप। अधिकारी पहुंचे मौके पर।
19 दिसंबर को पुलिस ने अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजे थे चारों आरोपी।
एक कोतवाली देहात तथा तीन खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने किए थे गिरफ्तार।
कोविड-19 की जाँच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे चारों मुलजिम।
पुलिस ने उपचार के लिए खुर्जा के L2 हॉस्पिटल में कराया था उन्हें भर्ती।
हॉस्पिटल से जीने के गेट का लॉक तोड़कर छत के रास्ते से भाग गए चारों मुलजिम।
L2- हॉस्पिटल से भागने पर पुलिस ने तत्काल चारों के विरुद्ध मुकदमा करा दिया दर्ज।
पुलिस ने अथक प्रयासों से कार्रवाई कर 3 को पुनः किया गिरफ्तार, 1 आरोपी अभी भी फरार, एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने की पुष्टि।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह बुलंदशहर