बुलंदशहर मिट्टी की ढांग खोदने के दौरान अचानक ढांग के गिरने से मिट्टी के नीचे दबकर एक महिला व दो बच्चियों की मौत

बुलन्दशहर
मिट्टी की ढांग खोदने के दौरान,अचानक ढांग के गिरने से मिट्टी के नीचे दबकर एक महिला व दो बच्चियों की मौत
ढांग खोदने के दौरान अचानक ढांग गिरने से एक महिला व दो बच्चियां दब गई मिट्टी के ढेर में।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर। लगभग एक घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन।
जेसीबी की मदद से तीनों को मिट्टी से निकाला बाहर। तीनों को भेजा अस्पताल।
महिला व दोनों बच्चियों की गंभीर हालत देखते हुए, किया हायर मेडिकल सेंटर रेफर।
हायर मेडिकल सेंटर जाते समय तीनों की हुई मृत्यु।
बुलन्दशहर के नरसैना थाना क्षेत्र के गांव ढलना की है घटना।
देवी 12 साल, दीपांशी 17 साल, व 25 साल की महिला मीनाक्षी बताई जा रही है।
मौत की खबर से परिवार व गांव में मचा कोहराम।
हालांकि पुलिस व प्रशासन अधिकारी डटे रहे मौके पर।
: प्रत्यक्षदर्शी महिला
:प्रत्यक्षदर्शी महिला
: सुभाष सिंह एसडीएम स्याना
: सीएचसी प्रभारी सुनील कुमार
: श्री सन्तोष कुमार सिंह एसएसपी बुलन्दशहर