बुलंदशहर मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाश को युवती ने दबोचा धुनाई कर किया पुलिस के हवाले

रिपोर्ट:-जावेद खान
उत्तर प्रदेश में अपराधों की बाढ़ लगातार देखने को मिल रही है,यहां सड़कों पर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है, ताजा मामला बुलंदशहर का है जहां पुराने दिल्ली कानपुर नेशनल हाईवे पर ड्यूटी पर जा रही युवती को एक झपटमार युवक ने निशाना बनाते हुए मोबाइल छीन लिया।
और युवती को ट्रक के आगे धक्का दे दिया,मगर गनीमत यह रही की युवती ट्रक के नीचे आने से बच गई।इस युवती की हिम्मत को भी दाद देनी पड़ेगी वक्त रहते ही युवती संभल गई और मोबाइल छीन कर भाग रहे युवक को दबोच लिया।
फिर उसकी जमकर धुनाई की और 600 मीटर की दूरी पर बने पुलिस थाने तक आरोपी युवक को खींच कर ले गई।
बुलंदशहर के सिकंदराबाद में दिल्ली कानपुर पुराने नेशनल हाईवे पर भीड़ के आगे युवक को गिरेबान पकड़ कर धुनाई करती हुई ले जाती यह युवती मीना है, मीना सिकंदराबाद के पास बने शिव नाडर यूनिवर्सिटी में बतौर रेसेप्सनिस्ट का काम करती है, ।
देर शाम मीना अपने घर से कॉलेज के लिए निकली तो पुराने दिल्ली कानपुर नेशनल हाईवे पर भरे चौराहे पर एक स्नेचर ने मीना का मोबाइल छीन उसको ट्रक के आगे धक्का दे दिया, मगर गनीमत की बात रही मीना ट्रक के नीचे आने से बच गई, मगर मीना के जोश को सलाम हैं,।
वह तुरंत संभल गई और आरोपी को भी दबोच लिया, मीना ने आरोपी को पकड़कर जमकर धुना और उसका गिरेबान पकड़कर कोतवाली तक खींच कर भी ले गई। यह घटना कोतवाली से महज कुछ दूरी पर सरेआम चौराहे पर घटित की गई,।
जिस तरीके से मीना को ट्रक के नीचे धक्का दे दिया गया वह भी एक मोबाइल के लिए यह घटना यह बताने के लिए काफी है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।